Tata Nexon Facelift: टाटा नेक्सॉन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में से एक है. हर महीने हजारों ग्राहक इस कार को खरीदते हैं. अभी भी कई ग्राहकों की प्लानिंग Tata Nexon को खरीदने की चल रही होगी. ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि कंपनी जल्द ही इस कार का नया फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है, जिसमें ढेर सारे नए फीचर्स दिए जाएंगे. नेक्सॉन को साल 2017 में लॉन्च किया गया था और 2020 में इसे मिड लाइफ अपडेट मिला था. अब 2023 में यह बिलकुल नए अवतार में आने वाली है. आइए जानते हैं नेक्सॉन फेसलिफ्ट की कुछ डिटेल्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा होगा डिजाइन 
2023 टाटा नेक्सन का एक्सटीरियर पूरी तरह से नए सिरे से डिज़ाइन किया गया है. इसका डिजाइन काफी हद तक ऑटो एक्सपो में दिखाई गई Tata Curvv कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा. यह सीएनजी तकनीक वाली पहली टाटा एसयूवी भी हो सकती है. 


एसयूवी के इंटीरियर को पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा. इसमें नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा, जिसपर चमकने वाला लोगो होगा, HVAC कंसोल पर एचवीएसी कंसोल पर टच कंट्रोल जैसी सेगमेंट-फर्स्ट सुविधाएं मिलेंगी.


यह ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटरफ़ेस के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया यूजर इंटरफेस, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टॉप-एंड वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है. 


इंजन और पावर
एसयूवी में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को हटाकर ज्यादा पावरफुल 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर डीआई टर्बो यूनिट का उपयोग किया जाएगा, जो 125 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 225 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करेगा. इसके साथ 1.5L टर्बो रेवोटॉर्क चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता रहेगा.