Tata Nexon Facelift: भारत में एसयूवी सेगमेंट का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है. इसमें भी सब-4 मीटर एसयूवी की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी एसयूवी आती हैं. बीते फरवरी 2023 महीने में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी लेकिन उससे पहले जनवरी 2023 महीने में एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन की सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी. आमतौर पर टाटा नेक्सन ही सबसे ज्यादा बिकती (एसयूवी सेगमेंट में) है. अब टाटा अपनी नेक्सन एसयूवी का फेसलिफ्ट लाने वाली है, इसपर काम चल रहा है. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपडेटेड Tata Nexon इसी साल के मध्य तक लॉन्च हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह Tata के नए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 123bhp पावर और 225Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इस इंजन को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. नई Nexon 1.5L टर्बो डीजल इंजन (115bhp) के साथ भी उपलब्ध हो सकती है. अपडेटेड नेक्सन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी ऑफर किया जा सकता है.


कयास लगाए जा रहे हैं कि नई नेक्सन के हाई ट्रिम्स में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक भी पेश की जा सकती है. हाल ही में टाटा ने अपनी हैरियर और सफाई के रेड डार्क एडिशन लॉन्च किए थे, इनमें ADAS पेश किया गया है. अब अगर नई नेक्सन में भी ADAS दिया जाता है, तो यह इसके लिए सबसे बड़े अपडेट के रूप में हो सकता है. इसके अलावा, इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, नया 7 इंच का डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नई अपहोल्स्ट्री भी मिल सकती है. 


इसमें iRA कनेक्टिविटी सूट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियरशिफ्ट नॉब, वियरेबल स्मार्ट की, रियर पावर आउटलेट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते रहेंगे, जो मौजूदा मॉडल में भी आते हैं. नई 2023 Tata Nexon फेसलिफ्ट में एक्स-शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट के साथ हेडलैंप, फ्रंट में LED लाइट स्ट्रिप, नए एलॉय और अपडेटेड LED टेललैंप भी मिल सकते हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे