Tata Nexon Sales: बीते अगस्त महीने के दौरान टाटा नेक्सन की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त महीना नेक्सन के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि इसकी बिक्री में 47 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके साथ ही, नेक्सन सबसे ज़्यादा बिकने वाली टॉप-5 एसयूवी की लिस्ट से भी बाहर हो गई. अगस्त 2023 में Tata Nexon की कुल 8,049 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि अगस्त 2022 में इसकी कुल 15,085 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री करीब आधी हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा बिकी ये 5 एसयूवी (अगस्त 2023)


  1. Maruti Brezza- 14,572 यूनिट्स बिकीं

  2. Tata Punch- 14,523 यूनिट्स बिकीं

  3. Hyundai Creta- 13,832 यूनिट्स बिकीं

  4. Maruti Fronx- 12,164 यूनिट्स बिकीं

  5. Maruti Grand Vitara- 11,818 यूनिट्स बिकीं


क्यों आई बिक्री में गिरावट?


इस लिस्ट में Fronx जैसी नई एसयूवी भी है, जिसे कुछ ही महीने पहले लॉन्च किया गया है लेकिन नेक्सन नहीं है. इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि इसका फेसलिफ्ट वर्जन आने वाला है और ऐसे में लोगों ने पुरानी नेक्सन खरीदने के बजाय इसका नया फेसलिफ्ट मॉडल खरीदने का मन बनाया होगा. नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को इच्छुक खरीदार ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप नेटवर्क से बुक कर सकते हैं. इसकी कीमतों का ऐलान 14 सितंबर 2023 को होगा.


2023 Tata Nexon Facelift के बारे में 


इसमें कई डिजाइन और फीचर अपडेट मिलेंगे. इंटीरियर भी रिवाइज्ड होगा. इसमें नए डिज़ाइन के डीआरएल और हेडलाइट्स मिलेंगी. रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर के साथ फ्रंट सेक्शन ज्यादा स्लीक होगा. यह 6 कलर ऑप्शन- पर्पल, ब्लू, ग्रे, डार्क ग्रे, व्हाइट और रेड में मिलेगी. अलॉय व्हील डिज़ाइन भी नया है. रियर में कनेक्टेड टेल लैंप्स होंगे. इसमें नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-ऑपरेटेड एफएटीसी पैनल, हाइट-एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी. 


नई Nexon फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (118bhp) होगा और 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp) का ऑप्शन मिलेगी. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.