Brezza, Venue के होश उड़ाने आई नई Tata Nexon, देखकर कहेंगे- `नहीं करनी सेविंग, अभी चाहिए ये SUV`
Tata Nexon: फीचर्स की बात करें तो नया Tata Nexon XZ+ (L) वेरिएंट वेंटिलेटेड लेदर सीट, वायरलेस चार्जिंग पैड, एयर प्यूरीफायर और ऑटो डिमिंग IRVM के साथ आता है.
Tata Nexon New Variant: सब-कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेजा के बीच कड़ा मुकाबला रहता है. इनके साथ ही, हुंडई वेन्यू भी इस सेगमेंट में अपनी दावेदारी रखती है. अगस्त के महीने के दौरान सब-कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा मारुति ब्रेजा की बिक्री हुई और यह नंबर-1 बन गई. इसके साथ ही, टाटा नेक्सन बिक्री के मामले में नंबर-2 पर आ गई. लेकिन, अब टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन एसयूवी का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. ऑटोमेकर ने 11.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में Tata Nexon XZ+ (L) वेरिएंट को पेश किया है.
खरीदारों को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्पों के साथ डार्क एडिशन ट्रिम में भी नया वेरिएंट मिल सकता है. बता दें कि यह सब-कॉम्पैक्ट SUV 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के साथ आती है, जो क्रमशः 170Nm के साथ 118bhp और 260Nm के साथ 108bhp आउटपुट जनरेट करती है. इसमें दो गियरबॉक्स विकल्प- 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिलते हैं.
फीचर्स की बात करें तो नया Tata Nexon XZ+ (L) वेरिएंट वेंटिलेटेड लेदर सीट, वायरलेस चार्जिंग पैड, एयर प्यूरीफायर और ऑटो डिमिंग IRVM के साथ आता है. इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड, वॉयस अलर्ट, रियर एसी वेंट, एडजस्टेबल रियर हेड रेस्ट, फास्ट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मिलते हैं.
नए Tata Nexon XZ+ (L) में रियर पावर आउटलेट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 2 कपहोल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट, पुश बटन स्टार्ट, रियर वॉश/वाइप जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील और डुअल-टोन रूफ (ऑप्शनल) मिलती है. गौरतलब है कि हाल ही में, कार निर्माता ने टाटा नेक्सन जेट एडिशन को भी लॉन्च किया था, इसकी कीमत 12.13 लाख रुपये रखी गई थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर