Tata की इस SUV ने छेड़ दी Nexon के साथ जंग! ग्राहकों को खूब आ रही पसंद
Best Selling Tata SUV: फरवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 एसयूवी में दो मॉडल टाटा मोटर्स के हैं. इनमें से एक का नाम तो शायद आप समझ ही गए होंगे, यह टाटा नेक्सन है. नेक्सन लंबे समय से टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है.
Tata Nexon Vs Tata Punch Sales: फरवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 एसयूवी में दो मॉडल टाटा मोटर्स के हैं. इनमें से एक का नाम तो शायद आप समझ ही गए होंगे, यह टाटा नेक्सन है. नेक्सन लंबे समय से टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. इसके अलावा, यह कई अलग-अलग महीनों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रह चुकी है. लेकिन, अब बिक्री के मामले में टाटा पंच इसके करीब पहुंच चुकी है. जी हां, सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 एसयूवी में टाटा की दूसरी एसयूवी पंच है.
टाटा नेक्सन और पंच की बिक्री
फरवरी 2023 में टाटा नेक्सन दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है, इसकी 13,914 यूनिट्स बिकी हैं, जो फरवरी 2022 में बिकी 12,259 यूनिट्स के मुकाबले 13.50 प्रतिशत अधिक है. वहीं, एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में टाटा पंच तीसरे नंबर पर रही है. फरवरी 2023 में इसकी 11,169 यूनिट्स बिकी हैं जबकि फरवरी 2022 इसकी में 9,592 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री 16.44 प्रतिशत बढ़ी है.
टाटा नेक्सन और पंच के इंजन ऑप्शन
नेक्सन में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन हैं. इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (110पीस/170एनएम) और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन (110पीएस/260एनएम) का ऑप्शन मिलता है. वहीं, पंच में सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल का इंजन ऑप्शन मिलता है, जो 86 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है. हालांकि, इसमें जल्द ही सीएनजी का ऑप्शन मिलने वाली है.
टाटा नेक्सन और पंच की कीमतें
टाटा पंच के मुकाबले टाटा नेक्सन बड़ी है और महंगी भी है. नेक्सन की कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बैच है. वहीं, टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे