Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी जल्द ही फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को लॉन्च करने वाली है, इसी कीमतों का ऐलान इसी सप्ताह किया जा सकता है, अगर इस सप्ताह नहीं होता है तो महीने के दूसरे सप्ताह में हो जाना चाहिए. बाजार में लॉन्च होने के बाद Maruti Fronx का का मुकाबला Tata Punch, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी एसयूवी से होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजाइन
फ्रोंक्स एक बलेनो-बेस्ड एसयूवी कूप है. हार्टेक्ट मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसके कुछ बॉडी पैनल बलेनो हैचबैक से मेल खाते हैं जबकि इसका स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और ज्यादा अपराइट फ्रंट ग्रैंड विटारा से लिया गया है. फॉक्स स्किड प्लेट्स और ठीक-ठाक क्रोम का इस्तेमाल करते हुए इसे स्पोर्टी काफी स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर्स दिए गए हैं. साइड प्रोफाइल से 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिखते हैं और कूप स्टाइल रूफलाइन नजर आती है.


डाइमेंशन और कलर
इसकी कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3995मिमी, 1550मिमी और 1765मिमी है. यह कुल 9 कलर ऑप्शन में पेश की गई है, जो आर्कटिक व्हाइट, ओपुलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंडर ग्रे, नेक्सा ब्लू, अर्थन ब्राउन, ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर, ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन और ब्लैक रूफ के साथ ओपुलेंट रेड हैं.


स्टैंडर्ड फीचर्स
इसके एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और गो, ड्यूल-टोन इंटीरियर, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, पावर्ड विंडो, टिल्ट एडजस्टमेंट के साथ स्टीयरिंग, 60:40 रियर सीट स्प्लिट, डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप और व्हील कवर के साथ स्टील व्हील जैसे फीचर्स मिलेंगे.


अन्य फीचर्स
इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स, सुजुकी कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा, फास्ट USB चार्जिंग पोर्ट, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी होंगे. यह वेरिएंट्स के आधार पर मिलेंगे.


इंजन
फ्रोंक्स के इंजन सेटअप में नया 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट और 1.2L, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल यूनिट शामिल है. टर्बो इंजन 100bhp और 147.6Nm जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 90bhp और 113Nm जनरेट करता है. 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है जबकि टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और NA इंजन के साथ 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन आता है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे