इन दो Indian SUV ने गाड़े झंडे, देश की सबसे सेफ SUV बनीं! कीमत इतनी
Tata Safari & Harrier: जीएनसीएपी ने इन्हें क्रैश टेस्ट के आधार पर 5-स्टार रेटिंग दी है. नई सफारी और हैरियर को एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 34 में से 33.05 अंक मिले और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 45 अंक मिले है.
2023 Tata Safari & Harrier Safety Rating: टाटा मोटर्स ने अपनी नई सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. नई सफारी फेसलिफ्ट की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि नई हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है. यह दोनों ही एसयूवी सेफ्टी के मामले में बहुत आगे हैं. दरअसल, इनकी लॉन्चिंग के साथ ही ग्लोबल एनसीएपी की सेफ्टी रेटिंग भी सामने आ गई हैं और इन दोनों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
ग्लोबल एनसीएपी ने दी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
जीएनसीएपी ने इन्हें क्रैश टेस्ट के आधार पर 5-स्टार रेटिंग दी है. नई सफारी और हैरियर को एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 34 में से 33.05 अंक मिले और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 45 अंक मिले है. यह किसी भी भारतीय कार द्वारा हासिल किए गए सबसे ज्यादा अंक हैं. इससे यह दोनों भारतीय सड़कों पर चलने वाली सबसे सुरक्षित कारें बन गई हैं.
नई टाटा सफारी और हैरियर का इंजन
इन दोनों में समान 2.0L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 170PS पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया गया है. हालांकि, दोनों के माइलेज में थोड़ा सा अंतर है.
दोनों का माइलेज
नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 16.30 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.50 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है जबकि नई हैरियर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ क्रमशः 16.08kmpl और 14.60kmpl का माइलेज दे सकती है.