नई दिल्लीः टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती कार टिआगो हैचबैक के CNG वेरिएंट का टीजर जारी करने के बाद अब इसकी बुकिंग डीलरशिप स्तर पर शुरू कर दी है. महामारी और सेमीकंडक्टर चिप की तंगी के चलते टाटा को इस कार में कुछ देरी हुई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अब कंपनी जनवरी 2022 में अपनी दो किफायती कारों टाटा टिआगो और टाटा टिगोर के CNG वेरिएंट बाजार में लॉन्च करने वाली है. टाटा इन दोनों CNG वेरिएंट के साथ इस सेगमेंट में दमदार मुकाबला पेश करने वाली है. ये दोनों सस्ती कारें भारत में खूब पसंद की जाती हैं और इनके CNG वेरिएंट ग्राहकों के लिए और भी किफायती साबित होने वाले हैं.


कार को अभी से आप बुक कर सकते हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुमान है कि जनवरी में लॉन्च से कुछ दिन पहले कंपनी इन कारों की आधिकारिक बुकिंग शुरू करेगी, हालांकि टाटा डीलरशिप पर इस कार को अभी से आप बुक कर सकते हैं. टाटा मोटर्स की इन दो CNG कारों को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है और सामान्य मॉडल से अलग दिखाने के लिए कंपनी स्टाइल में कुछ बदलावों के साथ टिआगो और टिगोर के CNG वेरिएंट मार्केट में ला सकती है. ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि इन दोनों कारों के किस वेरिएंट को CNG किट के साथ लॉन्च किया जाएगा.


1.2-लीटर तीन-सिलेंडर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन


मौजूदा टिआगो और टिगोर के साथ कंपनी ने 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 हॉर्सपावर और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. दोनों कारों के CNG वेरिएंट भी इसी क्षमता के साथ आ सकते हैं या इनमें मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है. कंपनी ने दोनों कारों को मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं, हालांकि CNG वेरिएंट के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन मिल सकता है.


ये भी पढ़ें : गाड़ी में डलवाते हैं 100-200 रुपये का पेट्रोल तो पंप पर यूं ठग लिए जाते हैं आप, ऐसे करें बचाव


मारुति सुजुकी और ह्यून्दे को तगड़ा मुकाबला


टिआगो CNG और टिगोर CNG के साथ इस सेगमेंट में कंपनी मारुति सुजुकी और ह्यून्दे को तगड़ा मुकाबला देने वाली है. फिलहाल बाजार में सबसे बड़ी CNG रेन्ज मारुति की है जो ऑल्टो CNG से शुरू होती है और अर्टिगा CNG तक जाती है. ह्यून्दे ने सेंट्रो CNG से लेकर ह्यून्दे ऑरा CNG तक बाजार में उतार रखे हैं. ऐसे में टिआगो और टिगोर CNG बाजार में आते ही गर्मी बढ़ाने वाली हैं.


CNG वाहनों को बढ़ावा दे रही सरकार


इन सभी कंपनियों द्वारा CNG वेरिएंट पेश करने की सबसे बड़ी वजह देश में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमत है और यही वजह है कि ग्राहक अब फैक्ट्री-फिटेड CNG कारें लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. भारत सरकार भी CNG वाहनों को बढ़ावा दे रही है क्योंकि ये ना सिर्फ किफायती हैं, बल्कि इनके उपयोग से ईंधन का आयात भी कम होगा.