Best 7 Seater Car in India: दिसंबर महीने में लोग जमकर गाड़ियां खरीदते हैं. कुछ लोग एसयूवी पसंद करते है, तो कुछ अपना बजट देखते हुए सस्ती हैचबैक खरीदना चाहते हैं. लेकिन जिन लोगों के परिवार बड़े होते हैं, वह ज्यादा सीटिंग कपैसिटी वाली गाड़ी की तलाश में रहते हैं. इन्हें आम तौर पर MPV कार कहा जाता है. लेकिन मार्केट में कुछ गाड़ियां ऐसे भी हैं, जो आपको 7 सीटर ऑप्शन के साथ SUV वाला लुक ऑफर करती हैं. यहां हम आपके लिए ऐसी ही 3 गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahindra Bolero
बोलेरो की डिमांड गांवों से लेकर शहरों तक है. इस एसयूवी की कीमत 9.53 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.48 लाख रुपये तक जाती है. इसमें आगे की पंक्ति में दो, दूसरी में तीन और सबसे पीछे दो लोग आराम से बैठ जाते हैं. इसमें 1.5 लीटर का दमदार डीजल इंजन (75PS और 210Nm) मिलता है, जिसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.


Kia Carens
किआ कारेंस एक ऐसी एमपीवी कार है, जिसकी सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है. किआ कारेंस की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 18 लाख रुपये तक जाती है. इसे 6 और 7 सीटर ऑप्शन में बेचा जाता है. इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर पेट्रोल (115PS और 144Nm), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140PS और 242Nm) और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलते हैं. 


Maruti Xl6
मारुति की यह एमपीवी कार प्रीमियम लुक के साथ आती है. इसकी कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू होकर 14.55 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि कंपनी की यह कार सिर्फ 6 सीटर ऑप्शन में ही आती है. खास बात है कि लिस्ट में यह अकेली कार है जो पेट्रोल के साथ सीएनजी ऑप्शन में भी मौजूद है. इसका सीएनजी के साथ माइलेज 26.32km प्रति किग्रा का है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं