इस SUV की कीमत Brezza से कम लेकिन सेफ्टी ज्यादा! 5-स्टार मिली रेटिंग; फीचर्स भी धांसू
SUV With 5-Star Safety Rating: मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन, दोनों की अच्छी बिक्री होती है. लेकिन, इनमें नेक्सन की शुरुआती कीमत कम है, जो 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि ब्रेजा का प्राइस 8.29 लाख रुपये से शुरू होता है.
SUV With 5-Star Safety Rating- Tata Nexon: भारत में एसयूवी सेगमेंट काफी बड़ा होता जा रहा है. इस सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट्स देखने को मिल रहे हैं. एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री सब-4 मीटर एसयूवी की होती है. इसका कारण यह हो सकता है कि यह सस्ती (मिड साइज एसयूवी या बड़ी एसयूवी से) होती हैं. सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन भी शामिल हैं. इन दोनों में नेक्सन की शुरुआती कीमत कम है. ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि नेक्सन की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है.
सेफ्टी रेटिंग
सेफ़्टी रेटिंग के मामले में इन दोनों में से नेक्सन आगे है. नेक्सन को Global NCAP ने 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग दी है. यह देश की पहली एसयूवी थी, जिसे ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी. फिर, इसके बाद भारत में बनी कई अन्य एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. लेकिन, इनमें ब्रेजा का नाम शामिल नहीं है. नई मारुति ब्रेजा (2022 फेसलिफ्ट वर्जन) को ग्लोबल एनकैप ने रेटिंग नहीं दी है. हालांकि, पुरानी ब्रेजा को क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ़्टी रेटिंग दी थी.
इंजन स्पेसिफिकेशन्स
टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन का ऑप्शन दिया जाता है. इसका 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120पीएस/170एनएम आउटपुट देने में सक्षम है जबकि 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 115पीएस/260एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नेक्सन में जरूरत के लगभग-लगभग सभी फीचर्स हैं. इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं.