Bike-Scooter Sales In August 2023: सितंबर में परफॉर्मेंस और कम्यूटर, दोनों सेगमेंट में कई नए दोपहिया व्हीकल लॉन्च हुए हैं, जिससे दोपहिया व्हीकल्स की बिक्री में तेजी देखे जाने की उम्मीद है. हालांकि, यह तो समय ही बताएगा कि सितंबर में कितने दोपहिया व्हीकल्स बिक पाते हैं. फिलहाल, अगस्त में बिके दोपहिया व्हीकल्स के आंकड़े हमारे सामने हैं. तो चलिए, अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिके बाइक-स्कूटर्स के बारे में आपको बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा बिके बाइक-स्कूटर


अगस्त 2023 के दौरान बिक्री में सबसे आगे हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रही, जो कई सालों से बाजार में है. अगस्त 2023 में हीरो ने इसकी 2,89,930 यूनिट्स बेची हैं, जो कि सालाना आधार पर 1.37 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं, होंडा एक्टिवा और शाइन क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, जिनकी क्रमशः 2,14,872 यूनिट्स और 1,48,712 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है. होंडा एक्टिवा की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 2.8 प्रतिशत गिरी है जबकि शाइन की बिक्री 23.7 प्रतिशत बढ़ी है. 


पल्सर की बिक्री घटी, आगे बढ़ने की उम्मीद


इनके बाद चौथे नंबर पर बजाज पल्सर और पांचवें नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स रही, जिनकी क्रमश: 90,685 यूनिट और 73,006 यूनिट बिकी हैं. पल्सर की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 6.6 प्रतिशत की कमी आई. हालांकि, अब नए लॉन्च किए गए N150 मॉडल से ज्यादा बिक्री की उम्मीद है.


ये भी टॉप-10 में शामिल


छठे और सातवें स्थान पर दो लोकप्रिय स्कूटर- टीवीएस जुपिटर और सुजुकी एक्सेस हैं. इनकी क्रमशः 70,065 यूनिट्स और 53,651 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है. फिर, टीवीएस रेडर, बजाज प्लैटिना और हीरो पैशन क्रमशः 42,375 यूनिट्स, 40,693 यूनिट्स और 38,043 यूनिट्स की बिक्री के साथ, आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर रही हैं.