इन 10 SUV को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, सबसे ज्यादा बिकी टाटा पंच
Best Selling SUV: अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट में टाटा पंच का दबदबा रहा. 19158 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है.
Best Selling SUV In April 2024: अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट में टाटा पंच का दबदबा रहा. 19158 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 75% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेज़ा रही है. इस सब-4-मीटर SUV की 17,113 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में 11,836 यूनिट्स बिकी थीं.
हुंडई क्रेटा 15,447 यूनिट्स की बिक्री के साथ अप्रैल 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री में 54% का इजाफा हुआ है. अप्रैल 2024 में इसकी 14,807 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल अप्रैल में 9,617 यूनिट्स बिकी थीं. बता दें कि इस आंकड़े में स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिल के बिक्री आंकड़े शामिल हैं.
मारुति सुजुकी फ्रॉक्स को लोगों ने खूब पसंद किया, इसके साथ ही ये सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गई. अप्रैल 2024 में इसकी 14,286 यूनिट्स बिकी हैं. पिछले साल समान महीने में इसकी 8,784 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर 63% की बढ़ोतरी हुई है.
इसके बाद टाटा नेक्सन (11,168 यूनिट्स), महिंद्रा बोलेरो (9,537 यूनिट्स), हुंडई वेन्यू (9,120 यूनिट्स) और किआ सोनेट (7,901 यूनिट्स) के साथ क्रमशः छठे, सातवें, आठवें और नौवें नंबर पर रहीं. फिर, इनके बाद 7,756 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई एक्सटर दसवें नंबर पर रही.
टॉप-10 एसयूवी की लिस्ट (अप्रैल 2024 बिक्री)
-- Tata Punch- 19,158 यूनिट्स बिकीं
-- Maruti Brezza- 17,113 यूनिट्स बिकीं
-- Hyundai Creta- 15,447 यूनिट्स बिकीं
-- Mahindra Scorpio- 14,807 यूनिट्स बिकीं
-- Maruti Fronx- 14,286 यूनिट्स बिकीं
-- Tata Nexon- 11,168 यूनिट्स बिकीं
-- Mahindra Bolero- 9,537 यूनिट्स बिकीं
-- Hyundai Venue- 9,120 यूनिट्स बिकीं
-- Kia Sonet- 7,901 यूनिट्स बिकीं
-- Hyundai Exter- 7,756 यूनिट्स बिकीं