150cc To 200cc Bike Sales: अक्टूबर 2022 में 150-200 सीसी सेगमेंट की बाइक्स की बिक्री काफी अच्छी हुई. इस सेगमेंट की टॉप 10 मोटरसाइकिलों की बिक्री में अक्टूबर 2022 में 40.52 प्रतिशत की वृद्धि (सालाना) देखी गई. अक्टूबर 2021 में 150-200 सीसी सेगमेंट की 1,27,415 बाइक बिकी थीं जबकि अक्टूबर 2022 में 1,79,043 बाइक बिकी हैं. 150-200 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट में पहला नंबर बजाज पल्सर सीरीज का है. अक्टूबर 2022 में इसकी कुल 49,389 यूनिट बिकी हैं जबकि अक्टूबर 2021 में 31,902 यूनिट बिकी थी. यानी, इसकी बिक्री में 54.81 प्रतिशत का उछाल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नंबर दो पर TVS अपाचे रेंज रही, अक्टूबर 2022 में इसकी 2.99 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 40,988 यूनिट बिकी हैं जबकि पिछले साल समान अवधि में 39,799 यूनिट्स बिकी थीं. होंडा यूनिकॉर्न 150 की बिक्री साल दर साल आधार पर 351.97 प्रतिशत बढ़कर अक्टूबर 2022 में 31,986 यूनिट पर पहुंच गई, जो अक्टूबर 2021 में बेची गई 7,077 यूनिट से अधिक है. इसके साथ यह तीसरे नंबर पर रही. इसके बाद, यामाहा FZ चौथे स्थान पर रही. अक्टूबर 2021 में इसकी 13,404 यूनिट्स बिकी थीं, जिसके मुकाबले अक्टूबर 2022 में 52.49 प्रतिशत बिक्री बढ़ी और 20,440 यूनिट्स पर पहुंच गई. 


यामाहा की आर15 पांचवें नंबर पर रही, अक्टूबर 2022 में इसकी 10,541 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अक्टूबर 2021 में 10,246 यूनिट्स पर थी. इसकी बिक्री में 2.88 प्रतिशत की YoY वृद्धि है. इसके बाद, यामाहा एमटी15 छठे नंबर पर रही, अक्टूबर 2022 में इसकी बिक्री 33.59 प्रतिशत बढ़ी (सालाना) और 8,037 यूनिट पर पहुंच गई जबकि अक्टूबर 2021 में 6,016 यूनिट बिकी थीं.


Hero Xtreme 160R (5,164 यूनिट्स), KTM 200 (4,002 यूनिट्स), Xpulse 200 (2,972 यूनिट्स) और Bajaj Avenger (1,649 यूनिट) क्रमश: सातवें, आठें, नौवें और दसवें नंबर पर रही हैं. बजाज एवेंजर सीरीज की बिक्री में सालाना आधार पर 41125 प्रतिशत की बढ़त है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं