Top 10 Budget Cars: बजट छोटी कारें कई कारणों से भारत में बहुत लोकप्रिय हैं. एसयूवी और प्रीमियम वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद किफायती हैचबैक और सेडान भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार का प्रमुख हिस्सा हैं. बजट छोटी कारों की बहुत बिक्री होती है. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ती कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हमने आपके लिए 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली 10 कारों की लिस्ट तैयार की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 लाख रुपये से कम कीमत वाली 10 कारें
-- Maruti Suzuki Alto की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है.
-- Hyundai Grand i10 Nios की कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू है.
-- Maruti Suzuki WagonR की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू है.
-- Tata Tiago की कीमत Rs 5.54 लाख रुपये से शुरू है.
-- Maruti Suzuki Swift की कीमत  5.99 लाख रुपये से शुरू है.
-- Tata Punch की कीमत Rs 5.99 लाख रुपये से शुरू है.
-- Maruti Suzuki Dzire की कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू है.
-- Renault Triber की कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू है.
-- Maruti Suzuki Baleno की कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू है.
-- Mahindra Bolero Neo की कीमत 9.63 लाख रुपये से शुरू है.


लिस्ट की सबसे सस्ती कार- ऑल्टो के10 के बारे में
ऑल्टो के10 में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 67 पीएस और 89 एनएम जनरेट करता है. यह आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) है. सीएनजी पर यह इंजन 57पीएस और 82.1एनएम जनरेट करता है. इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. सीएनजी पर यह 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर करती है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|