CNG Cars: भारत में सीएनजी कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही के दिनों में कई नई सीएनजी कारें लॉन्च हुई हैं. इनमें टोयोटा ग्लैंजा, मारुति बलेनो और एक्सएल6 के सीएनजी मॉडल शामिल हैं. चलिए आपको भारत में 10 लाख रुपये के बजट में मिलने वाली टॉप-10 सीएनजी कारों की जानकारी देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मारुति ऑल्टो 800
मारुति की सबसे सस्ती सीएनजी कार ऑल्टो 800 है. ऑल्टो 800 सीएनजी में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 41पीएस पावर और 60एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसका सीएनजी मॉडल 31.59 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है.


2. मारुति एस-प्रेसो
एस-प्रेसो मारुति में सीएनजी किट के साथ 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन आता है. यह 57पीएस पावर और 82.1एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसका सीएनजी मॉडल 32.73 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है.


3. टाटा टियागो
टाटा ने इसी साल टियागो और टिगॉर के सीएनजी मॉडल लॉन्च किए थे, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. टियागो का इंजन 73पीएस पावर और 95एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसका माइलेज 26.49 किलोमीटर का है.


4. मारुति वैगनआर
वैगनआर के 1-लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल में सीएनजी किट मिलती है. यह 57पीएस पावर और 82.1एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसका सर्टिफाइड माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का है.


5. मारुति सेलेरियो
मारुति सेलेरियो सीएनजी में 1-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो 57पीएस पावर और 82एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी तक का माइलेज दे सकती है.


6. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
ग्रैंड आई10 निओस में सीएनजी किट के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसका पावर आउटपुट 69पीएस और 95.2एनएम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.


7. टाटा टिगोर
टिगोर सीएनजी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आता है. यह सीएनजी मोड में 73पीएस पावर और 95एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसका सर्टिफाइड माइलेज 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का है.


8. मारुति स्विफ्ट
मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट ऑफर की गई है. सीएनजी मोड में यह इंजन 77पीएस पावर और 98.5एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह कार 30.90 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है.


9. मारुति डिजायर
मारुति के पोर्टफोलियो में डिजायर इकलौती सेडान है, जिसमें सीएनजी किट आती है. इसमें स्विफ्ट सीएनजी वाला ही पावरट्रेन और ट्रांसमिशन है. यह 31.12 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है.


10. मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा
बलेनो और ग्लैंजा, दोनों में समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट ऑफर की गई है. इनके सीएनजी मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इनका सर्टिफाइड माइलेज 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर