Best Selling Hyundai Cars: कोरोना वायरस के बाद से लगातार कारों की बिक्री अच्छी हो रही है. अक्टूबर 2022 के महीने में भी कार निर्माताओं के ज्यादातर मॉडल्स की बिक्री में पॉजिटिव ग्रोथ देखी गई है. सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी ने बेची हैं जबकि जबकि टाटा मोटर्स इस मामले में दूसरे स्थान पर रही है. इनके बाद हुंडई रही. अक्टूबर 2022 के महीने में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा रही. चलिए, आपको इसकी 3 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- Hyundai Creta


कंपनी के लिए बीते अक्टूबर के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई क्रेटा रही. अक्टूबर 2021 में बेची गई 6,455 इकाइयों की तुलना में हुंडई ने पिछले महीने (अक्टूबर 2022) में क्रेटा की 11,880 इकाइयां बेची हैं. इसकी बिक्री में 84 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि देखी गई है. यह अपने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है. Hyundai Creta का मुकाबला Kia Seltos, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Maruti Grand Vitara जैसी कारों से है. क्रेटा का जल्द ही फेसलिफ्ट वर्जन भी आने वाला है, जो आगामी ऑटो एक्सपो में पेश हो सकता है.


2- Hyundai Venue


अक्टूबर 2022 में Hyundai ने वेन्यू की 9,585 इकाइयां बेची हैं जबकि पिछले साल अक्टूबर (2021) में इसकी 10,554 इकाइयां बिकी थीं. यानी, इसकी बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट है. हालांकि, कुछ महीने पहले ही इसका नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया है. बाजार में इसका मुकाबला Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza और Kia Sonet जैसी कारों से होता है.


3- Hyundai i10 Grand


अक्टूबर 2022 में Hyundai ने i10 Grand की 8,855 इकाइयां बेची हैं, जो अक्टूबर 2021 की तुलना में 47 प्रतिशत की YoY वृद्धि है. अक्टूबर 2021 में इसकी सिर्फ 6,042 इकाइयां ही बिकी थीं. बाजार में Maruti Suzuki Swift और Tata Tiago जैसी कारों से इसका मुकाबला होता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर