Top Monsoon Car Accessories: मॉनसून में अगर जरूरी कार एक्सेसरीज आपके पास ना हों तो ड्राइविंग का मजा खराब हो जाता है. बारिश में कभी विजिबिलिटी की परेशानी होती है तो कभी कार के केबिन में स्मेल आने लगती है. मॉनसून के दौरान ऐसी कई अन्य परेशानियां भी होती हैं. इसीलिए, कुछ कार एक्सेसरीज का आपके पास होना जरूरी हो जाता है. चलिए, मॉनसून के लिए 5 कार एक्सेसरीज के बारे में आपको बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाटर रिपेलेंट
कार की विंडशील्ड पर वाटर रिपेलेंट लगाने से विजिबिल्टी बेहतर रहेगी. दरअसल, यह विंडशील्ड पर हाइड्रोफोबिक शील्ड बना देता है, जिससे विंडशील्ड की सर्फेस पर पानी नहीं टिकता है. इससे बारिश में भी विजिबिल्टी अच्छी रहती है.


एंटी फॉग फिल्म
ओआरवीएम पर एंटी-फॉग फिल्म लगाने से पीछे की विजिबिल्टी अच्छी रहेगी. यह ओआरवीएम पर फॉग नहीं जमने देता. इतना ही नहीं, इस पर बारिश का पानी भी नहीं रुकता है.


रेन वाईजर
रेन वाईजर को डोर के ऊपर लगाया जाता है. इसकी मदद से आप बारिश में भी कार के शीशों को कुछ हद तक खोल सकते हैं और बारिश का पानी भी अंदर नहीं आएगा. शीशे थोड़े खुले रहेंगे तो बारिश में उनपर फॉग नहीं जमेगा.


एंटी-फॉग स्प्रे
एंटी-फॉग एजेंट लिक्विड स्प्रे कार की विंडस्क्रीन और विंडो को क्लीन रखने में मदद करता है. बारिश के दिनों इनपर फॉग जम जाती है, जिससे विजिबिल्टी बुरी तरह प्रभावित होती है, जिस वजह से एक्सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में एंटी-फॉग एजेंट लिक्विड स्प्रे काम आता है. 


एयर फ्रेशनर
मॉनसून के दौरान केबिन में मॉइस्चर ज्यादा होने से कई बार अजीब सी स्मेल आने लगती है. इसे भगाने के लिए अच्छी क्वालिटी का एयर फ्रेशनर रखें. बहुत से एयर फ्रेशनर आते हैं, आप अपनी पसंद का ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें