ये हैं भारत की सबसे ज्यादा बाइक-स्कूटर बेचने वाली कंपनियां, जानें किसने कितने वाहन बेचे
Two-Wheeler Companies: मई 2023 में घरेलू बाजार में कुल 14.71 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है जबकि एक साल पहले मई 2022 में 12.53 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
Top Selling Two-Wheeler Companies: मई 2023 में घरेलू बाजार में कुल 14.71 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है जबकि एक साल पहले मई 2022 में 12.53 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, बिक्री में 17.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. दोपहिया ब्रांडों में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा और टीवीएस मई 2023 में टॉप विक्रेता रहे हैं.
Hero MotoCorp
मई 2023 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प सबसे आगे रही, इसने पिछले महीने 5,08,309 यूनिट्स की बिक्री की है. हीरो मोटोकॉर्प ने सालाना आधार पर 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. हीरो के लिए स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट बना हुआ है.
Honda
नए लॉन्च और अपने बेस्ट-सेलर एक्टिवा को अपडेट करने के बावजूद भी होंडा की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी नहीं रही है. मई 2023 में होंडा ने 3,11,144 यूनिट्स बेचीं हैं, जो मई 2022 में बिकी 3,20,857 यूनिट्स की तुलना में कम हैं. इसकी बिक्री 3% घटी (सालाना आधार पर) है.
TVS
तीसरे नंबर पर टीवीएस रही है. दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस ने पिछले महीने मई 2023 में 2,52,690 यूनिट्स बेची हैं, जो मई 2022 में बिकी 1,91,482 यूनिट्स से ज्यादा हैं. TVS के लिए Jupiter, Ntorq, और Apache सीरीज़ जैसे मॉडल अच्छा वॉल्यूम जनरेट कर रहे हैं.
Bajaj
बजाज ने पिछले महीने मई 2023 में 1,94,684 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान हासिल किया है. मई 2022 में इसने 96,102 यूनिट्स बेची थीं. इसकी बिक्री में 102.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बजाज के लिए पल्सर रेंज और प्लेटिना सबसे ज्यादा वॉल्यूम जनरेट कर रहे हैं.
Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में मई 2023 में 70,795 यूनिट्स बेची हैं. पिछले साल इसी दौरान (मई 2022) में रॉयल एनफील्ड ने 53,525 यूनिट्स की बिक्री की थी.
यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें