Kia Beats Maruti: अप्रैल महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़े हम आपको पहले ही बता चुके हैं. यहां हम बात करेंगे विदेशों में एक्सपोर्ट होने वाली भारतीय कारों की लिस्ट. अप्रैल 2023 में भारत का कार एक्सपोर्ट गिर गया. हालांकि टॉप 10 लिस्ट में किआ की एक कार ने मारुति से लेकर हुंडई तक की कारों को पछाड़ दिया. हालांकि मारुति की बलेनो ने भी 744 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. यहां हम आपके लिए भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली 5 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Kia Sonet भारत से सबसे एक्सपोर्ट होने वाली कार रही है. इसकी बीते महीने 4,206 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई हैं. जबकि अप्रैल 2022 में 2,105 यूनिट्स विदेश भेजी गई थी. इस तरह इसके निर्यात में 99.81 प्रतिशत की YoY वृद्धि देखी गई है. यह भारतीय बाजार में कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. 


2. अप्रैल 2023 में मारुति बलेनो (Maruti Baleno) भारत से दूसरी सबसे ज्यादा निर्यात की जाने वाली कार थी. अप्रैल 2023 में इसकी 4,179 यूनिट्स निर्यात हुई है. जबकि एक साल पहले इसकी 495 यूनिट्स निर्यात हुई थी. इस तरह बलेनो ने 744.24 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. 


3. तीसरे पायदान पर हुंडई वरना (Hyundai Verna) सेडान रही है. अप्रैल 2023 में इसकी 3,973 यूनिट्स निर्यात हुई है. जबकि एक साल पहले इसकी 1,513 यूनिट्स निर्यात हुई थी. इस तरह वरना ने 162 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. 


4. जहां किआ सोनेट सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुई, वहीं चौथे नंबर किआ सेल्टोस रही. सेल्टोस का निर्यात पिछले महीने 46 प्रतिशत घटकर 2,864 यूनिट रह गया. 


5. पांचवें पायदान पर होंडा सिटी रही है, जिसका निर्यात 7.83 प्रतिशत बढ़कर 2,093 यूनिट हो गया. जबकि अप्रैल 2022 में इसकी 1,941 यूनिट्स का निर्यात किया गया था.


Tank जैसी मजबूत इस कंपनी की कार, लेकिन कम ग्राहकों को है पता, हुई 3 गलती


चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च