Best 150cc Bike in India: साल 2022 खत्म होने को है और वाहनों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कारों के साथ ग्राहक दोपहिया वाहनों को भी जमकर खरीद रहे हैं. जहां टॉप 10 कारों की बिक्री में 35.09 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं टॉप 10 टू-व्हीलर्स सेल्स में 19.13 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई. नवंबर 2022 में हीरो स्प्लेंडर ने सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही है. बीते महीने इसकी 2,65,588 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं दूसरे पायदान पर 1,75,084 यूनिट्स के साथ Honda Activa रहा है. हालांकि एक बाइक ऐसी रही, जिसने सालाना ग्रोथ के मामले में सभी टू-व्हीलर को पीछे छोड़ दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम बात कर रहे हैं Honda CB Unicorn की. यह टॉप 10 टू-व्हीलर्स के चार्ट में 10वें पायदान पर रही है. बीते महीने सीबी यूनिकॉर्न की 28,729 यूनिट्स बेची गई हैं. नवंबर 2021 में बेची गई 15,555 यूनिट्स के मुकाबले इस बाइक ने 84 फीसदी की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की है. वहीं बात करें स्प्लेंडर और एक्टिवा की, तो इन दोनों की साल-दर-साल ग्रोथ क्रमश: 38% और 41% रही है. 


क्या है बाइक में खास
Honda CB Unicorn की कीमत 1.05 लाख रुपये है. यह एक ही वेरिएंट में आती है. बाइक में 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से दिया गया है, जो 12.9PS और 14Nm का जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. होंडा यूनिकॉर्न में टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. इसमें आगे की तरफ 240mm डिस्क और पीछे 130mm ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है. 


होंडा यूनिकॉर्न भारत में एक पॉपुलर 150cc कम्यूटर मोटरसाइकिलों में से एक है. इसका सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar 150 और TVS Apache RTR 160 2V के साथ रहता है. 


टॉप 5 टू-व्हीलर्स
हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा के बाद तीसरे पायदान पर होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) रही है. इसकी बीते महीने 1,14,965 यूनिट्स बिकीं. चौथे नंबर पर Bajaj Pulsar और Hero HF Deluxe रही हैं. इनकी क्रमश: 72,735 यूनिट्स और 65,074 यूनिट्स बिकी हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं