Top-3 Best Selling Tata Cars: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मार्च 2023 में 44,044 कारों की बिक्री की है, जो मार्च 2022 में बेची गई 42,293 यूनिट से 4 प्रतिशत ज्यादा है. इस दौरान कंपनी की नेक्सन उसके लिए टॉप सेलिंग कार रही है. मार्च 2023 में नेक्सन की 14,769 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले साल के इसी महीने (मार्च 2022) की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है. फरवरी 2023 में कार निर्माता ने इसकी 13,914 यूनिट्स बेची थीं. टाटा नेक्सन बेहद लोकप्रिय एसयूवी है. Nexon को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन वर्जन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Punch
टाटा पंच को बहुत तेजी से लोकप्रियता मिली है. इसे लॉन्च हुए अभी लगभग डेढ़ साल ही हुआ होगा लेकिन यह टॉप-5 सेलिंग SUV में अपनी जगह बना चुकी है. इतना ही नहीं, सबसे ज़्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में भी टाटा पंच शामिल है. बीते मार्च 2023 के महीने में इसकी 10,894 यूनिट बिकी हैं जबकि बीते साल मार्च (2022) में इसकी 10,526 यूनिट बिकी थी. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसमें 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है.


Tata Tiago
टाटा टियागो कंपनी की तीसरी सबसे ज़्यादा वॉल्यूम जनरेट करने वाली कार है. बीते महीने (मार्च 2023) में इस एंट्री लेवल हैचबैक कार की 7,366 यूनिट बिकी हैं जबकि बीते साल मार्च (2022) में इसकी 4,002 यूनिट बिकी थीं. सासाना आधार पर इसकी बिक्री में 84% की बढ़ोतरी हुई है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86पीएस/113एनएम) मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है. इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|