Maruti, Mahindra और Force लाने वाली हैं नई Off Road SUV, लॉन्च से पहले जान लें डिटेल
Off Road SUVs: जिन लोगों को मुश्किल रास्तों पर सफर करना पसंद है, उन्हें ऑफ-रोड एसयूवी पसंद आती हैं. इन SUVs में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, ऑप्टिमाइज्ड अप्रोच और डिपार्चर एंगल्स, टफ ड्यूटी सस्पेंशन, ऑफ-रोडिंग टायर्स और 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम मिलता है.
Upcoming Off Road SUVs: जिन लोगों को मुश्किल रास्तों पर सफर करना पसंद है, उन्हें ऑफ-रोड एसयूवी पसंद आती हैं. इन SUVs में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, ऑप्टिमाइज्ड अप्रोच और डिपार्चर एंगल्स, टफ ड्यूटी सस्पेंशन, ऑफ-रोडिंग टायर्स और 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम मिलता है. अगर आप किसी ऐसी ही एसयूवी की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि अगले साल यानी 2023 में कई ऑफ-रोड एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं. इनमें 5-डोर मारुति जिम्नी, 5-डोर महिंद्रा थार और 5-डोर फोर्स गुरखा शामिल हैं. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.
MARUTI JIMNY
इंडो-जापानी वाहन निर्माता कंपनी जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में जिम्नी एसयूवी के 5-डोर वर्जन को शोकेस करेगी. इसकी मार्केट लॉन्चिंग अगले साल के फेस्टिव सीजन से पहले होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स की मानें तो नई मारुति जिम्नी दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन- 5-सीट और 7-सीट (ऑप्शनल) में आ सकती है. नई 5-डोर मारुति जिम्नी में 1.5 लीटर K15 पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है. यह 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम से लैस होगी.
5-DOOR MAHINDRA THAR
महिंद्रा अपनी 5-डोर थार की टेस्टिंग कर रही है. इस नई ऑफ-रोड एसयूवी को भी 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है और अगले वित्तीय वर्ष के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. 5-डोर Mahindra Thar लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड हो सकती है. साथ ही, इसमें पेंटालिंक रियर सस्पेंशन भी दिया जा सकता है. 3-डोर थार की तुलना में इसका व्हीलबेस लंबा होगा और ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा. इसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है. यह ऑफ-रोड एसयूवी 6 और 7-सीटिंग लेआउट में आ सकती है.
5-DOOR FORCE GURKHA
फोर्स गुरखा का 5-डोर वर्जन अभी से ही डीलरशिप्स पर पहुंचने लगा है. 3-डोर वर्जन गुरखा की तुलना में यह लंबे व्हीलबेस के साथ है. SUV के हाई ट्रिम में 18-इंच अलॉय व्हील्स आ सकते हैं और लोअर वेरिएंट्स में छोटे स्टील व्हील्स मिल सकते हैं. 5-डोर फोर्स गुरखा में वही 2.6 लीटर टर्बो डीजल इंजन हो सकता है, जो इसके 3-डोर वर्जन में आता है. यह भी 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ आएगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं