Fortuner की आई `शामत`, ये SUV खरीद लोग बचा रहे 30 लाख, फीचर में डबल धमाल
Best SUV in india: महिंद्रा की नई Scorpio N आने के बाद से लोगों के पास एक नया विकल्प आ गया है जो दिखने में टोयोटा फॉर्च्यूनर जितनी ही दमदार और उससे भी ज्यादा फीचर लोडेड है.
Fortuner vs Scorpio-N: टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) को एक दमदार एसयूवी के रूप में खूब पसंद किया जाता है. लेकिन इस 50 लाख की एसयूवी में बहुत लोगों को शिकायत रहती है कि यह बेहद कम फीचर ऑफर करती है. ऐसे में महिंद्रा की नई Scorpio N आने के बाद से लोगों के पास एक नया विकल्प आ गया है जो दिखने में टोयोटा फॉर्च्यूनर जितनी ही दमदार और उससे भी ज्यादा फीचर लोडेड है.
ऐसे में जो लोग टोयोटा फॉर्च्यूनर की जगह स्कॉर्पियो एन को खरीदते हैं वह मोटे तौर पर पूरे 30 लाख रुपये बचा लेंगे. बता दें कि स्कॉर्पियो-एन फिलहाल देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली एसयूवी है. जबकि Fortuner की हर महीने करीब 2000 यूनिट्स ही बिक पाती हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों एसयूवी में कीमत से लेकर फीचर्स तक कितना अंतर है.
कीमत में 30 लाख का अंतर
स्कॉर्पियो एन के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत करीब 27 लाख रुपये होती है. जबकि टोयोटा फॉर्च्यूनर का टॉप मॉडल (लीजेंडर) करीब 57 लाख रुपये में आपको ऑन रोड मिलेगा. दोनों ही कारें आपको पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में मिलती हैं. इन दोनों ही कारों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 4X4 का फीचर भी दिया गया है.
स्कॉर्पियो-N है ज्यादा चौड़ी और ऊंची
जहां लंबाई के मामले में फॉर्च्यूनर आगे निकल जाती है, वहीं चौड़ाई और ऊंचाई में स्कॉर्पियो-एन बाजी मार लेती है. फॉर्च्यूनर की लंबाई 4795mm, चौड़ाई 1855mm और ऊंचाई 1835mm है. वहीं स्कॉर्पियो-एन की लंबाई 4662mm, चौड़ाई 1917mm और ऊंचाई 1857mm है.
इंजन और पावर
स्कॉर्पियो-एन में दो इंजन ऑप्शन- 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है. पेट्रोल इंजन 200bhp जेनरेट करता है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में आता है. डीजल इंजन दो पावर ऑप्शन- 130bhp और 172bhp में आता है. इसमें 4X4 का विकल्प भी है. Fortuner भी दो इंजन ऑप्शन 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (166PS और 245Nm) और 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (204PS और 500Nm) में आती है.
Scorpio-N है ज्यादा फीचर लोडेड
स्कॉर्पियो-एन में फीचर्स की एक लंबी लिस्ट है. इसमें 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, टीपीएमएस, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एलेक्सा सपोर्ट और 70+ कनेक्टेड कार फीचर्स जैसी सुविधाए हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रोल-ओवर मिटिगेशन, ईएससी और ड्राइवर की नींद का पता लगाने वाला भी फीचर है.
वहीं Fortuner में फीचर्स की लिस्ट थोड़ी छोटी है. इसमें वेंटिलेटेड सीटें, 11-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं. सेफ्टी के लिए Fortuner में सात एयरबैग, ESC, डाउनहिल असिस्ट और रियर कैमरा मिलता है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं