Toyota Hycross & Hyryder: टोयोटा को इनोवा हाईक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी सहित अपने नए हाइब्रिड वाहनों को लेकर खरीदारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. दोनों मॉडल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध हैं. हालांकि, ज्यादा माइलेज के कारण हाइब्रिड की मांग अधिक है. ऐसे में हाइक्रॉस और हाइराइडर पर काफी ज्यादा वेटिंग पीरियड है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेटिंग पीरियड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड और अर्बन क्रूजर हाइराइडर हाइब्रिड पर वर्तमान में लगभग 20 से 24 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. दूसरी ओर, इनोवा क्रिस्टा डीजल पर 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. हाईक्रॉस (सामान्य पेट्रोल) के लिए वेटिंग पीरियड 4 महीने तक है जबकि अर्बन क्रूजर हाइराइडर (सामान्य पेट्रोल) के लिए वेटिंग पीरियड लगभग 3-4 महीने तक का है.


इनोवा हाइक्रॉस
इनोवा हाइक्रॉस एक एमपीवी है, दो पांच ट्रिम्स - जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्सएक्स (ओ) में उपलब्ध है. इसकी कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह टोयोटा के टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. 


यह 2.0L 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल इंजन (हाइब्रिड) और 2.0L पेट्रोल इंजन (सामान्य पेट्रोल) ऑप्शन के साथ आती है. इसकी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूनिट 184bhp जनरेट करती है, इसमें e-CVT है. वहीं, पेट्रोल इंजन 172bhp और 205Nm जनरेट करता है. इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है.


अर्बन क्रूजर हाइराइडर
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और 1.5L K15C माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है. ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो ई-सीवीटी, 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक हैं.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स