Toyota Innova Crysta New Trim: टोयोटा ने भारत में इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) का नया मिड-स्पेक GX+ वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 21.39 लाख रुपये है. नया GX+ ट्रिम इसके बेस GX ट्रिम (कीमत 19.99 लाख रुपये) के ऊपर है. कंपनी इस नए Innova Crysta GX+ ट्रिम में दो वेरिएंट्स- 7-सीटर और 8-सीटर ऑफर कर रही है. GX+ ट्रिम में 8-सीटर वेरिएंट की कीमत 21.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेस GX वेरिएंट के मुकाबले, GX+ ट्रिम में 1.40 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने पर आपको कई एडिशनल टेक और फीचर्स मिलते हैं. यह पांच कलर्स- सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक मीका, अवंत-गार्ड ब्रॉन्ज मेटालिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और सिल्वर मेटालिक में उपलब्ध है.


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस) सबारी मनोहर ने कहा, "2005 में लॉन्च के बाद से ही इनोवा ब्रांड ने इंडस्ट्री में मानक स्थापित किए और सेगमेंट लीडर बन गई. क्वालिटी और ट्रस्ट की पर्याय इनोवा ने पीढ़ियों से भारतीयों की डायवर्स मोबिलिटी जरूरतों को पूरा किया है और वही इंस्पिरेशन वैल्यू आज भी बरकरार है."


इनोवा क्रिस्टा जीएक्स+ ट्रिम में पियानो ब्लैक ग्रिल पर सिल्वर सराउंड और डायमंड-कट अलॉय व्हील है. GX+ में वुड फिनिश इंटीरियर पैनल्स, फैब्रिक सीट्स और ऑटो-फोल्ड मिरर मिलते हैं. इसके अलावा, बेस मॉडल के मुकाबले GX+ में रियर व्यू कैमरा और DVR भी शामिल हैं. सुरक्षा के लिहाज से इसमें डबल एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल दिए गए हैं.


Innova Crysta GX+ में वही भरोसेमंद 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 148bhp पावर और 343Nm टॉर्क देता है. GX+ ट्रिम में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. गाड़ी में Eco और Power, दो ड्राइविंग मोड्स हैं.