Toyota Innova HyCross Sales: वैसे तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक एमपीवी है लेकिन कंपनी ने इसे एसयूवी वाला लुक देने की कोशिस की है. तो चलिए, इसकी रेंज की कुछ एसयूवी, जैसे- Scorpio, XUV700, Harrier, Hector, Safari के साथ इसके बिक्री आंकड़ों की तुलना करते हैं. इनमें से मार्च 2023 महीने में Mahindra Scorpio की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है और इसके ठीक बाद दूसरे नंबर पर टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahindra Scorpio/N की बिक्री मार्च 2023 में 8,788 यूनिट की हुई. यह मार्च 2022 में बेची गई स्कॉर्पियो की 6,061 यूनिट्स की तुलना में 44.99 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, दूसरे नंबर पर रही Toyota Innova HyCross की मार्च 2023 में 5,755 यूनिट्स बिकी हैं. इसे बीते दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. इसने XUV700, Harrier, Hector और  Safari जैसी एसयूवी को पीछे कर दिया है.


महिंद्रा XUV700 की मार्च 2023 में बिक्री 15.45 प्रतिशत घटकर 5,107 इकाई रह गई, जो मार्च 2022 में 6,060 इकाई थी. इसके बाद Tata Harrier और Safari रहीं, मार्च 2023 में इनकी संयुक्त बिक्री 4,451 इकाइयों की रही, यह मार्च 2022 में बेची गई 4,718 इकाइयों की तुलना में 5.66 प्रतिशत कम है.


एमजी मोटर ने मार्च 2023 में हेक्टर/हेक्टर प्लस की बिक्री में 103.32 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की. पिछले महीने इसकी बिक्री 4,105 यूनिट्स की रही, जो मार्च 2022 में बेची गई 2,019 इकाइयों की तुलना में 2,086 यूनिट ज्यादा है.


मार्च 2023 में बिक्री 
-- Mahindra Scorpio/N: 8,788 यूनिट्स 
-- Toyota Innova HyCross: 5,755 यूनिट्स 
-- Mahindra XUV700: 5,107 यूनिट्स 
-- Tata Harrier+Safari: 4,451 यूनिट्स 
-- MG Hector/Hector Plus: 4,105 यूनिट्स 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|