Toyota Innova Hycross Hybrid Waiting Period: टोयोटा ने भारत में ग्राहकों को इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी है. नई हाईक्रॉस की डिलीवरी अधिकांश जगहों पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर शुरू हुई है. इसके हाइब्रिड वर्जन को ज्यादा बुकिंग मिली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके निचले हाइब्रिड वेरिएंट्स पर लगभग 10 महीने का वेटिंग पीरियड है जबकि टॉप वेरिएंट (हाइब्रिड) पर करीब एक साल तक का वेटिंग टाइम है. एमपीवी के नॉन-हाइब्रिड वर्जन पर वर्तमान में लगभग 4 से 6 महीने का वेटिंग पीरियड है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इसके बेस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू है, जो टॉप-स्पेक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 28.97 लाख रुपये तक जाती है. इसे 50,000 रुपये की टोकन मनी का भुगतान करके ऑनलाइन या ऑफलाइन (अधिकृत डीलरशिप पर) बुक किया जा सकता है. यह कुल 5 ट्रिम लेवल- G, GX, VX, ZX और ZX(O) में उपलब्ध है. इसे 7 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. यह मोनोकॉक फ्रंट-व्हील-ड्राइव प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसकी लंबाई 4755mm, चौड़ाई 1845mm और ऊंचाई 1785mm है. इसका व्हीलबेस 2850mm है. 


इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलता है, जो एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और प्री-कोलिजन सिस्टम जैसे फीचर्स ऑफर करता है. इसमें 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स भी हैं.


इसे दो इंजन ऑप्शन- 2.0-लीटर NA पेट्रोल और 2.0-लीटर TNGA पेट्रोल (हाइब्रिड) के साथ पेश किया गया है. इनमें CVT गियरबॉक्स (NA पेट्रोल में) और ई-ड्राइव ट्रांसमिशन (हाइब्रिड वाले में) का ऑप्शन है. इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल 21.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं