Toyota Innova Hycross Waiting Period: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस काफी पॉपुलर हो गई है. इसकी अच्छी डिमांड है. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली दमदार हाइब्रिड कारों में से एक बन हई है. इसे दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद मॉडल की मार्च 2023 में 5,700 यूनिट्स बिकीं, जो किसी एक महीने में इसकी सबसे बिक्री थी. इसने महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा हैरियर, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर जैसी कारों को भी पीछे छोड़ दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनोवा हाईक्रॉस पर वेटिंग पीरियड
इनोवा हाईक्रॉस के लिए लगातार बुकिंग आ रही है. इसके परिणामस्वरूप इसका वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, MPV के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 100 सप्ताह (लगभग 1 साल 9 महीने) तक का वेटिंग पीरियड है जबकि सामान्य पेट्रोल वेरिएंट्स पर 30 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है. यानी, अगर आप इसका कोई हाइब्रिड वेरिएंट बुक करते हैं तो मानकर चलिए कि डिलीवरी के लिए तरस जाएंगे.


वर्तमान में इनोवा हाईक्रॉस मॉडल लाइनअप G, GX, VX, ZX और ZXX (O) ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह टोयोटा के TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसमें 2.0L, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) और 2.0L पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. 


ई-सीवीटी के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप 184बीएचपी जनरेट करता है. वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल इंजन 172बीएचपी और 205एनएम जनरेट करता है, इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. दोनों पॉवरट्रेन फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम के साथ उपलब्ध हैं.


गौरतलब है कि Maruti Suzuki जल्द ही Toyota Innova Hycross का री-बैज वर्जन पेश करेगी. इसके ज्यादातर फीचर्स, कंपोनेंट और पावरट्रेन इनोवा हाइक्रॉस के जैसे होंगे. यह 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में उपलब्ध होगा.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें