Toyota ने किया धमाका, लॉन्च कर दी Innova HyCross, कीमत बस ₹18.30 लाख से शुरू
Toyota Innova Hycross Launch: कंपनी ने इसे नवंबर में पेश किया था और अब इसकी कीमतों का ऐलान किया है. कंपनी ने इनोवा हाईक्रॉस की शुरुआती कीमत 18.30 लाख रुपये रखी है.
Toyota Innova Hycross price: टोयोटा ने भारत में अपनी नई MPV कार इनोवा हाईक्रॉस (Innova HyCross) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे नवंबर में पेश किया था और अब इसकी कीमतों का ऐलान किया है. कंपनी ने इनोवा हाईक्रॉस की शुरुआती कीमत 18.30 लाख रुपये रखी है. जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत को 28.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचाया गया है. कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. ग्राहक इसे 50 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं. इसकी बिक्री Innova Crysta के साथ ही की जाएगी.
इसे दो पावरट्रेन ऑप्शन- पेट्रोल और पेट्रोल+हाइब्रिड में लाया गया है. G और GX ट्रिम्स में पेट्रोल इंजन मिलता है. जबकि सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन तीन वेरिएंट्स, ZX(O), ZX और VX में उपलब्ध होगा. इसमें चुनने के लिए 7 और 8 सीटर का विकल्प भी होगा. यहां देखें हर वेरिएंट की कीमत
Innova HyCross G (7 सीटर)- 18,30,000 रुपये
Innova HyCross G (8 सीटर)- 18,35,000 रुपये
Innova HyCross GX (7 सीटर)- 19,15,000 रुपये
Innova HyCross GX (8 सीटर)- 19,20,000 रुपये
Innova HyCross VX (7 सीटर)- 24,01,000 रुपये
Innova HyCross VX (8 सीटर)- 24,06,000 रुपये
Innova HyCross ZX (7 सीटर)- 28,33,000रुपये
Innova HyCross ZX(O) (8 सीटर)- 28,97,000 रुपये
SUV जैसा डिजाइन
खास बात है कि नई Innova Hycross का डिज़ाइन SUV से प्रेरित है. इसमें क्रोम के साथ हेक्सागोनल ग्रिल, Fortuner जैसे बड़े हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल डे-टाइम रनिंग लैंप, चारों ओर बॉडी क्लैडिंग दी गई है. साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील और Crysta की तरह बड़ा ग्लासहाउस मिलता है. पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, एलईडी टेल-लाइट्स, स्कूप्ड-आउट नंबर प्लेट हाउसिंग और ब्लैक-आउट रियर बम्पर मिलता है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का इंटीरियर
इंटीरियर में यह पूरी तरह नई है. हाईक्रॉस में 10.1 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डैशबोर्ड पर लगा गियर लीवर कंसोल, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. इसके अलावा आपको पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और ADAS जैसे फीचर्स हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.