Toyota Innova HyCross की फीचर्स लिस्ट हो गई लीक, इस एक फीचर से मच जाएगा तहलका
Toyota Innova HYCROSS: भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की लॉन्चिंग 25 नवंबर को होने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले इस गाड़ी की डिटेल्स एक-एक कर सामने आ रही है. हाल ही में इस गाड़ी का एक स्पाई वीडियो सामने आया है.
Toyota Innova Hybrid Launch in india: जापान की वाहन निर्माता टोयोटा जल्द ही भारत में अपनी एमपीवी कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross) लॉन्च करने जा रही है. भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की लॉन्चिंग 25 नवंबर को होने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले इस गाड़ी की डिटेल्स एक-एक कर सामने आ रही है. हाल ही में इस गाड़ी का एक स्पाई वीडियो सामने आया है, जिसमें इस MPV को पैनोरमिक सनरूफ के साथ देखा गया है. इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स में गाड़ी के कई अन्य फीचर्स की लिस्ट भी जारी की गई है.
इतना बड़ा होगा पैनोरमिक सनरूफ
स्पाई वीडियो इस बात की पुष्टि होती है कि अपकमिंग टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी. यह विंडस्क्रीन से एमपीवी के सी-पिलर तक फैली हुई. इसके अलावा, गाड़ी में नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल पर ग्लॉसी बिट्स के साथ नया डैशबोर्ड और एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देख गया है.
इन फीचर्स से मच जाएगा धमाल
कहा जा रहा है कि नई टोयोटा गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा ऐसी अटकलें भी हैं कि यह भारत में कंपनी की पहली कार होगी जो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आएगी. इस सिस्टम का मतलब है कि गाड़ी में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन के साथ प्री-कोलिजन सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, डायनेमिक रडार क्रूज़ कंट्रोल और रोड साइन असिस्ट जैसी फीचर्स होंगे.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस: इंजन और कीमत
अनुमान है कि एमपीवी में 2.0-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन होगा. हालांकि, इंजन के पावर आउटपुट के बारे में अभी पता नहीं चला है. इसकी कीमत की बात करें तो यह 35 लाख रुपये से 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर