First Flex-Fuel Car launch: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत की पहली फ्यूल-फ्लेक्स इंजन कार (flex-fuel engine car) से पर्दा उठा दिया है. यह टोयोटा कि Corolla Altis सेडान है, जो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है. इस पायलट परियोजना के तहत गाड़ी पूरी तरह से वैकल्पिक ईंधन ‘एथनॉल’ से चल सकती है. भारत में पेश किया जाने वाला मॉडल ब्राजील से लाया गया है, और लेफ्ट हेंड ड्राइव गाड़ी है. इसका इस्तेमाल भारत में टोयोटा के लिए एक डेमो के रूप में किया जाएगा. इस मौके पर गडकरी ने कहा, "एथनॉल और मेथनॉल जैसे जैविक ईंधन से भी चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.’’.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या होता है flex-fuels इंजन
फ्लेक्स फ्यूल एक ऐसा इंजन होता है, जिसमें पेट्रोल और  इथेनॉल (Ethanol)/मेथेनॉल के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्रकार के फ्यूल को फ्लेक्स या फ्लेक्सिबल फ्यूल कहते हैं. इंजन को दो या दो से अधिक फ्यूल पर चलने में सक्षम बनाने के लिए पेट्रोल इंजन में कुछ बदलाव करने पड़ते हैं. यह इंजन 100 फीसदी पेट्रोल और 100 फीसदी ईथनॉल पर भी चलने में सक्षम होता है. फिलहाल ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल ब्राजील, कनाडा और यूएसए में किया जाता है. 


क्या है गाड़ी की खासियत
कोरोला एल्टिस पेट्रोल, इथेनॉल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन पर भी चलती है. इसमें 1.8-लीटर इथेनॉल रेडी पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन है. यह 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक इथेनॉल-मिश्रण वाले ईंधन पर चलने में सक्षम होगा. फ्लेक्स इंजन 75.3 kW की पावर और 142 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कार 1.3 kWh हाइब्रिड बैटरी पैक से भी लैस है और इलेक्ट्रिक मोटर 53.7 kW का आउटपुट और 162.8 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर