Toyota Rumion की कीमतों का ऐलान, देखें पूरी प्राइस लिस्ट; Maruti Ertiga से है इतनी महंगी
Toyota Rumion Launch: नई टोयोटा रुमियन एमपीवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गई है.
Toyota Rumion Price & Features: नई टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumion) की आधिकारिक कीमतों का ऐलान कर दिया गया है. मॉडल रेंज तीन ट्रिम्स- एस, जी और वी के तहत 6 वेरिएंट में उपलब्ध है. 'एस' ट्रिम के मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत क्रमशः 10.29 लाख रुपये और 11.89 लाख रुपये है. मिड-ट्रिम 'जी' के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.45 लाख रुपये है जबकि टॉप ट्रिम 'वी' के मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत क्रमशः 12.18 लाख रुपये और 13.68 लाख रुपये है. इसके अलावा, एस ट्रिम में सीएनजी वेरिएंट भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 11.24 लाख रुपये है.
अर्टिगा से महंगी है रुमियन
इन कीमतों के साथ यह अपने डोनर मॉडल- मारुति सुजुकी अर्टिगा से थोड़ी ज्यादा महंगी है. अर्टिगा के बेस LXi वेरिएंट की कीमत 8.64 लाख रुपये है और टॉप-एंड ZXi+ ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.08 लाख रुपये है. अर्टिगा लाइनअप में VXi (O) CNG वेरिएंट की कीमत 10.73 लाख रुपये और ZXi (O) CNG वेरिएंट की कीमत 11.83 लाख रुपये है.
टोयोटा रुमियन का इंजन
मारुति अर्टिगा की तरह ही टोयोटा रुमियन में 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. यह 103bhp और 137Nm आउटपुट देता है. CNG पर इंजन 88bhp और 121.5Nm देता है. इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प- 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक मिलते हैं. पेट्रोल पर यह 20.51kmpl माइलेज है जबकि CNG पर 26.11kg/km माइलेज देने में सक्षम है.
रुमियन का डिजाइन
रुमियन को मारुति अर्टिगा से अलग दिखाने के लिए कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. नई टोयोटा एमपीवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ इनोवा क्रिस्टा से प्रेरित ग्रिल मिलती है. इसमें फ्रेश डुअल-टोन अलॉय व्हील और वर्टिकल पोजिशन में लगे एलईडी टेललैंप हैं. यह पांच कलर ऑप्शन- रस्टिक ब्राउन, एन्टिसिंग सिल्वर, आइकॉनिक ग्रे, कैफे व्हाइट और स्पंकी ब्लू में उपलब्ध होगी.
टोयोटा रुमियन के फीचर्स
टोयोटा रुमियन में अर्टिगा वाले फीचर्स ही हैं. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, दूसरी रो में 3-स्पीड एसी, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप मिलते हैं.