Toyota ने Kia, Honda और MG को पछाड़ा, बिक्री में तीनों से आगे; धड़ाधड़ बेच रही कारें
Toyota Sales: टोयोटा बिक्री के मामले में किआ इंडिया, होंडा कार्स इंडिया और एमजी मोटर इंडिया को पीछे छोड़ते हुए कुल बाजार का 6.1 प्रतिशत हिस्सा रखती है.
Toyota Beats Kia, Honda & MG: सितंबर 2023 भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए अच्छा महीना रहा है क्योंकि लगभग 3.62 लाख यात्री वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में करीब 2 प्रतिशत ज्यादा है. जैसे-जैसे त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है, नए प्रोडक्ट लॉन्च और आगामी मॉडलों के कारण ये संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. मारुति सुजुकी 1,50,812 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज करते हुए सितंबर में भी टॉप पर रही जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,48,380 यूनिट्स की बिक्री की थी.
हुंडई मोटर इंडिया ने भी साल-दर-साल 9.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 54,241 यूनिट्स बेच दीं जबकि सितंबर 2022 में इसकी बिक्री 49,700 यूनिट्स की थी. इसके बाद फिर, टाटा मोटर्स और महिंद्रा रहीं, जिनकी क्रमशः 44,810 यूनिट्स और 41,267 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह तीसरा तथा चौथा नंबर पर रहीं. इनके बाद पांचवें नंबर पर टोयोटा रही, फिर टोयोटा से नीचे Kia, Honda और MG रहीं.
सितंबर में कार बिक्री
Maruti Suzuki- 1,50,812
Hyundai- 54,241
Tata- 44,810
Mahindra- 41,267
Toyota- 22,168
Kia- 20,022
Honda- 9,861
MG- 5,003
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए पांचवां नंबर बरकरार रखा और 22,168 यूनिट्स की बिक्री की, जो उसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है. कंपनी ने इस सफलता का श्रेय अपने प्रोडक्ट रेंज में निरंतर मांग के साथ-साथ विश्वसनीयता और मजबूत सर्विस नेटवर्क को दिया. टोयोटा ने साल-दर-साल आधार पर 44 प्रतिशत से अधिक की उल्लेखनीय बिक्री वृद्धि दर्ज की है. वर्तमान में, टोयोटा बिक्री के मामले में किआ इंडिया, होंडा कार्स इंडिया और एमजी मोटर इंडिया को पीछे छोड़ते हुए कुल बाजार का 6.1 प्रतिशत हिस्सा रखती है.