Toyota के ये दो फैसले बन गए गले की फांस, लोग हुए नाराज! कारों की बिक्री हो गई कम
Toyota Cars: वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की नवंबर 2022 में थोक बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 11,765 इकाई रह गई. टीकेएम ने नवंबर, 2021 में घरेलू बाजार में 13,003 इकाइयां बेची थीं.
Toyota Kirloskar Motor: टोयोटा ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर को बंद कर दिया और इनोवा के डीजल वेरिएंट की बुकिंग पर रोक लगा दी. जिसका फर्क सीधे कंपनी की बिक्री पर पड़ा है. कंपनी के इन दो फैसलों को असर बिक्री में गिरावट के तौर पर दिखा. वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की नवंबर 2022 में थोक बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 11,765 इकाई रह गई जबकि कंपनी ने नवंबर 2021 में घरेलू बाजार में 13,003 इकाइयां बेची थीं. टीकेएम ने एक बयान में कहा कि उसने कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर को बंद कर दिया है और इनोवा के डीजल वेरिएंट के लिए बुकिंग पर भी रोक लगा दी है, जिसकी वजह से बिक्री में गिरावट आई है.
महीना-दर-महीना आधार पर भी बिक्री घटी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अक्टूबर 2022 में 13,143 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो अक्टूबर 2021 में बिकी 12,440 यूनिट्स से ज्यादा थी. यानी, अक्टूबर 2022 में साल-दर-साल आधार पर बिक्री में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी थी. लेकिन, अक्टूबर 2022 के बाद नवंबर 2022 में सिर्फ 11,765 यूनिट बिकी. यानी, महीना दर महीना आधार पर भी इसकी बिक्री में गिरावट आई है.
नई इनोवा हाईक्रॉस को पेश किया
गौरतलब है कि टोयोटा ने हाल ही में अपनी नई इनोवा हाईक्रॉस को पेश किया है, जिसे जनवरी में लॉन्च किया जाना है. यह दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन (7 और 8-सीट) में आएगी. नई टोयोटा एमपीवी में नए डिज़ाइन किए गए ट्विन-लेयर डैशबोर्ड होगा. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस दो पावरट्रेन- स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ 2.0L पेट्रोल इंजन और सामान्य 2.0L पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी. इसके बिना स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाले मॉडल में CVT मिलेगा और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाले मॉडल में e-CVT मिलेगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं