Toyota Hyryder CNG: आ रही देश की पहली CNG एसयूवी, 25 हजार में कर लें बुकिंग, इतना होगा माइलेज
CNG Compact SUV in india: यह भारत में पहली मिडसाइज एसयूवी होगी, जो सीएनजी किट के साथ लाई जा रही है. कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ गाड़ी को बुक कर सकते हैं.
Toyota Hyryder CNG Booking: जापान की वाहन निर्माता टोयोटा (Toyota) ने बुधवार को अपनी पहली सीएनजी कार Glanza CNG लॉन्च की है. इसके साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) के सीएनजी वर्जन जल्द लॉन्च किया जाना है. यह भारत में पहली मिडसाइज एसयूवी होगी, जो सीएनजी किट के साथ लाई जा रही है. कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ गाड़ी को बुक कर सकते हैं.
इंजन, पावर और माइलेज
सीएनजी किट के लिए इस गाड़ी में मारुति-सोर्स किए गए 1.5-लीटर K15C, चार-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. यही इंजन मारुति अर्टिगा और XL6 सीएनजी में भी मिलता है. कंपनी ने Hyryder CNG की पावर फिगर का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन यह इंजन XL6 में CNG मोड में 88hp और 121.5Nm जेनरेट करता है.
कंपनी ने बताया है कि सीएनजी वेरिएंट सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाला है. टोयोटा की मानें तो सीएनजी किट के साथ यह एसयूवी 26.10 किमी/किग्रा का माइलेज ऑफर करने वाली है.
ऐसे होंगे फीचर्स
टोयोटा ने यह भी खुलासा किया है कि Hyryder CNG इस एसयूवी के मिड-स्पेक S और G ट्रिम्स में पेश की जाएगी. इसका जी ट्रिम फुल-एलईडी हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंबिएंट लाइटिंग और साइड एंड कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ आता है. Hyryder CNG के बाद मारुति भी अपनी Grand Vitara का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सकती है. इन दोनों गाड़ियों का ही आपस में मुकाबला रहने वाला है.
बता दें कि मारुति की ग्रैंड विटारा एसयूवी टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर ही आधारित है. इनके पेट्रोल वेरिएंट में हाइब्रिड का फीचर भी दिया गया है. यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 28Kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर