Traffic Challan: आप अगर ड्राइविंग करते समय किसी एम्बुलेंस को अपनी गाड़ी के अगल-बगल या पीछे की तरफ देखते हैं तो क्या करते हैं? ज्यादातर लोग कोशिश करते हैं कि एम्बुलेंस को रास्ता दिया जाए जिससे उसमें बैठे पेशेंट को तुरंत इलाज मिल सके और वो सकुशल रहे. हालांकि कई बार लोग एम्बुलेंस के आगे गाड़ी चला रहे होते हैं और हूटर बजने के बावजूद इसे रास्ता नहीं देते हैं, ऐसी स्थिति में उनकी गाड़ी पर भारी चालान करने का प्रावधान है. अगर आप भी ऐसा करते हैं या आपने ऐसा कभी किया है तो इस बारे में आपको आज ही जान और समझ लेने की जरूरत है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंबुलेंस को रास्ता न देने पर कटेगा भारी चालान!


यह बिल्कुल सही है. अगर आप ड्राइविंग के दौरान एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों को रास्ता नहीं देते हैं तो ऐसा करना, गंभीर अपराध माना जाता है और इसके लिए भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. यह नियम इसलिए बनाया गया है क्योंकि एंबुलेंस में अक्सर गंभीर रूप से बीमार या घायल व्यक्ति होता है जिसे जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना जरूरी होता है जिससे उसे तेजी से इलाज मिल सके.


क्या कहता है नियम?


मोटर वाहन अधिनियम: भारत में मोटर वाहन अधिनियम के तहत एंबुलेंस को रास्ता देना जरूरी है. अगर कोई शख्स जानबूझकर एंबुलेंस के रास्ते को बाधित करता है और उसे रोकने का प्रयास करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.


जुर्माना: एंबुलेंस को रास्ता न देने पर आमतौर पर ₹10,000 का चालान काटा जाता है.


जेल की सजा: कुछ मामलों में, दोबारा अपराध करने पर शख्स के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए 6 महीने तक की जेल की सजा भी दी जा सकती है.


क्यों है ये नियम इतना जरूरी?


जान बचाना: एंबुलेंस में अक्सर गंभीर बीमार या घायल व्यक्ति होता है. एंबुलेंस को रास्ता न देने से उनकी जान खतरे में पड़ सकती है.


समाज की जिम्मेदारी: सड़क पर चलते समय हमें अन्य लोगों के प्रति जिम्मेदारी का भाव रखना चाहिए. एंबुलेंस को रास्ता देना इसी जिम्मेदारी का एक हिस्सा है.


एंबुलेंस को रास्ता देते समय क्या सावधानी बरतें?


साइरन और लाइट: जब आप सड़क पर एंबुलेंस की सायरन और लाइट सुनें या देखें, तो तुरंत सड़क के किनारे खड़े हो जाएं और एंबुलेंस को गुजरने दें.
सुरक्षित स्थान: एंबुलेंस को रास्ता देते समय यह ध्यान रखें कि आप सुरक्षित स्थान पर ही खड़े हों.
अन्य वाहनों को भी बताएं: एंबुलेंस आने पर अन्य वाहनों को भी रास्ता देने के लिए संकेत दें.
याद रखें: एंबुलेंस को रास्ता देना न केवल एक कानून है, बल्कि एक मानवीय कर्तव्य भी है.