Triumph New Bikes: ऑल न्यू ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स को हाल ही में लंदन में ग्लोबली डेब्यू किया था. इसके बाद इन्हें भारत में लॉन्च किया गया. भारत में स्पीड 400 को 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया जबकि स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमतें अक्टूबर 2023 में सामने आएंगी. ये एंट्री-लेवल ट्रायम्फ मोटरसाइकिलें कामयाब रही हैं. ग्लोबल डेब्यू के दस दिनों के भीतर ही भारत में इन्हें 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2000 रुपये में कर सकते हैं बुकिंग


ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने बताया कि स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कुल बुकिंग 10,000-यूनिट का आंकड़ा पार कर गई है. इन एंट्री-लेवल ट्रायम्फ्स बाइक्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2,000 रुपये की रिफंडेबल टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है. ट्रायम्फ की पार्टनर बजाज ऑटो ने भी घोषणा की है कि वह इन 400cc मोटरसाइकिलों की अभूतपूर्व मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाएंगे.


अब बढ़ेगी कीमत


गौरतलब है कि ट्रायम्फ स्पीड 400 की 2.23 लाख रुपये का स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस केवल पहली 10,000 बुकिंग के लिए मान्य था, इसके बाद कंपनी 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चार्ज करेगी. इसकी टेस्ट राइड और डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होगी. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमतों की घोषणा अक्टूबर 2023 में की जाएगी.


ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 का इंजन 


ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 का इंजन 8,000 RPM पर 39.5 bhp और 6,500 RPM पर 37.5 Nm टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इनमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है. बता दें कि इन दोनों मोटरसाइकिलों को ट्रायम्फ और बजाज ने मिलकर तैयार किया है, जिससे कीमतों को कम रखने में मदद मिली है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स