Metallic Chain In Trucks: आपने सड़कों पर चलते हुए कई ट्रकों के पीछे लंबी चेन लटके हुए देखा होगा. यह चेन सड़क को छूते हुए चलती है. इसे देखते हुए आपके मन में अक्सर यही जवाब आता होगा कि शायद ड्राइवर ने शौकीनी में यह चेन ट्रक के पीछे लटका रखी है लेकिन ऐसा नहीं है. इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण होता है, जिसके वजह से यह तरीका अपनाया जाता है. इस उपाय से ट्रक ड्राइवर समेत सैकड़ों लोगों की जान बचाने की कोशिश की जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रकों में होता है विस्फोट का खतरा


असल में जब भी ट्रक (Truck Safety Tips) चलता है तो उसमें फ्रिक्शन की वजह से स्थैतिक चार्ज इकठ्ठा हो जाता है. यह चार्ज पेट्रोल, केरोसिन या गैस का ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रकों में ज्यादा होता है. इस चार्ज के आ जाने की वजह से ट्रक में स्पार्क का खतरा बढ़ जाता है. जिसके चलते ज्वलनशील पदार्थ ले जा रहे ट्रक में आग लगने या विस्फोट का खतरा बढ़ जाता है. अगर चलते हुए पेट्रोल टैंकर में यह विस्फोट हो जाए तो आसपास के सैकड़ों लोग मारे जा सकते हैं, साथ ही बड़ी मात्रा में धन की हानि भी हो सकती है.


ट्रकों के नीचे बांध दी जाती है लंबी चेन


इस तरह के हादसों से बचने के लिए ज्वलनशील पदार्थों को ले जा रहे ट्रकों (Truck Safety Tips) में चैन को बांध दिया जाता है. यह चेन सीधे नीचे धरती से टच हो रही होती है, जिसकी वजह से उसका सारा चार्ज जमीन के अंदर चला चला जाता है और ट्रक सुरक्षित रहता है. ट्रक पर लगी हुई यह चेन आमतौर पर किसी धातु जैसे लोहे की बनी हुई होती है. धातु को आमतौर पर बिजली का अच्छा सुचालक माना जाता है. ऐसे में यह धातु की चेन (Metallic Chain In Trucks) ऊपर से आने वाले चार्ज को नीचे धरती में उतारने का बेहतर काम करती है. 


कई ट्रकों में दिखती हैं बहुत सारी चेन 


कई ट्रक चालक अपने ट्रक (Truck Safety Tips) के पिछले हिस्से में कई सारी चेन लटकाकर रखते हैं. जब भी कोई स्पीड ब्रेकर आता है या कोई गड्ढा आता है तो ये सारी चेन जमीन से टकराती हैं. इस तरह वे चेन (Metallic Chain In Trucks) भी ऊपर से आने वाले स्थैनिक चार्ज को नीचे जमीन में उतारने में योगदान करती हैं. इस ट्रिक की वजह से ट्रक ड्राइवर और राह में चलने वाले सभी लोग सुरक्षित हो जाते हैं.