Apache RTR 310: टीवीएस मोटर कंपनी ने बहुप्रतीक्षित अपाचे आरटीआर 310 नेकेड स्पोर्ट बाइक को 2.43 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. नई मोटरसाइकिल सीधे तौर पर बीएमडब्ल्यू जी310आर, नई केटीएम 390 ड्यूक और आगामी यामाहा एमटी-03 को टक्कर देगी. नई मोटरसाइकिल में शॉर्प डिजाइन है. नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जो आर्सेनल ब्लैक (क्विकशिफ्टर के बिना), आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी येलो है. इसकी कीमत क्रमशः 2.43 लाख रुपये, 2.58 लाख रुपये और 2.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बीटीओ (बिल्ट टू ऑर्डर) 3 किटों में पेश किया गया है, जो डायनेमिक किट, डायनेमिक प्रो किट और सेपांग ब्लू है. इनकी कीमत क्रमशः 18,000 रुपये, 22,000 रुपये और 10,000 रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के फीचर्स


यह नए रियर सबफ्रेम और नए स्प्लिट सीट सेटअप के साथ नए ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड है. मोटरसाइकिल में नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील भी हैं. इसमें टीएफटी डिस्प्ले है, जिसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स हैं. बाइक में ट्रैपेज़ॉइडल मिरर हैं, जो पूरी तरह से इसके फुल्ली फेयर्ड सिब्लिंग (अपाचे आरआर 310) से अलग दिखते हैं. नई अपाचे आरटीआर 310 में क्रूज़ कंट्रोल, 5 राइड मोड, डायनेमिक हेडलैंप, क्लाइमेट कंट्रोल सीट, डायनेमिक ट्विन टेल लैंप, बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं.


टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 का इंजन


मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 312.2cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 34PS पावर और 27.3Nm टॉर्क जनरेट करता है. अर्बन और रेन मोड में पावर और टॉर्क 25.8PS और 25Nm तक गिर जाता है. पावर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए रियर व्हील तक पहुंचाया जाता है. दावा किया गया है कि यह 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है. यह केवल 2.81 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है.