Used Cars: जिन लोगों को कार खरीदनी है लेकिन नई कार लेने का बजट नहीं है, उनके लिए पुरानी कार लेने का ऑप्शन रहता है. अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी कारों की जानकारी देंगे, जो 2 लाख रुपये या फिर इससे भी कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इन कारों को हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 9 अगस्त 2022 को देखा है. यह सभी कारें पुरानी हैं और इसी कारण कम कीमत पर बिक रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Alto K10 VXI कार के लिए दो लाख रुपये मांगे गए हैं. यह कार सोलन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कार 2018 मॉडल की है और अभी तक 97026 KM चल चुकी है. कार में पेट्रोल इंजन है और यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर सोलन का ही है.


एक अन्य Alto K10 VXI के लिए भी दो लाख रुपये मांगे गए हैं. यह कार धनबाद में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कार 2017 मॉडल की है और अभी तक 116396 KM चल चुकी है. कार में पेट्रोल इंजन है और यह भी फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर धनबाद का है.


Alto 800 LXI के लिए भी 1.9 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह कार सोलन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कार 2017 मॉडल की है और अभी तक 179605 KM चल चुकी है. कार में पेट्रोल इंजन है और फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर सोलन का है.


Wagon R LXI के लिए भी 90 हजार रुपये मांगे गए हैं. यह कार सूरत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कार 2017 मॉडल की है और अभी तक 108628 KM चल चुकी है. कार में सीएजी किट लगी है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर भी सूरत का ही है.


Alto 800 LXI के लिए भी 1.8 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह कार चंडीगढ़ में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कार 2015 मॉडल की है और अभी तक 135508 KM चल चुकी है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है और नंबर चंडीगढ़ का है.


(हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर