Creta ही नहीं, इस SUV के लिए भी शोरूम पर ग्राहकों की लाइन, Punch के लिए बन रही खतरा!
Best Selling SUV: मई महीने में हुंडई की क्रेटा ने बाकी सभी एसयूवी को पछाड़ दिया और नंबर वन बन गई. हालांकि क्रेटा के अलावा कंपनी की एक और एसयूवी है, जिसे जमकर खरीदा जा रहा है.
Hyundai Car Sales in India: भारत में एसयूवी कारों की बिक्री अपने टॉप लेवल पर चल रही हैं. मारुति सुजुकी से लेकर, हुंडई और टाटा मोटर्स के बीच कड़ा मुकाबला है. हालांकि मई महीने में हुंडई की क्रेटा ने बाकी सभी एसयूवी को पछाड़ दिया और नंबर वन बन गई. हालांकि क्रेटा के अलावा कंपनी की एक और एसयूवी है, जिसे जमकर खरीदा जा रहा है. यह हुंडई वेन्यू है, जो टाटा पंच एसयूवी के लिए खतरा बनती दिख रही है. आइए टॉप सेलिंग एसयूवी के इन आंकड़ों के जरिए पूरी बात को समझते हैं.
दरअसल, मई में हुडई क्रेटा की 14,449 यूनिट्स बिकी हैं, जिसके जरिए यह नंबर वन एसयूवी बन गई. क्रेटा ने नेक्सॉन और ब्रेजा समेत बाकी सभी कारों को पछाड़ दिया. टाटा नेक्सॉन (14,423 यूनिट्स) दूसरे पायदान और मारुति ब्रेजा (13,398 यूनिट्स) तीसरे पायदान पर रही है.
अब बात आती है Tata Punch और Hyundai Venue की. टाटा पंच देश की सबसे सस्ती एसयूवी कारों में से एक है. मई में यह चौथे पायदान पर रही और इसकी 11,124 यूनिट्स बिकी हैं. इसके ठीक नीचे हुंडई वेन्यू ने अपनी जगह बनाई है. वेन्यू की मई में 10,213 यूनिट्स बिकी हैं. देखा जाए तो पंच और वेन्यू की बिक्री में 1000 यूनिट्स से भी कम का अंतर है. इस तरह वेन्यू कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है.
Hyundai Venue की कीमत और फीचर्स
यह कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी कीमत 7.72 लाख रुपये से शुरू होती है. वेन्यू के टॉप मॉडल की कीमत 13.18 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. वेन्यू को तीन इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है. पहला 1.2-लीटर पेट्रोल (83PS/114Nm) इंजन है, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. दूसरा 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120PS/172Nm) छह-स्पीड iMT या एक वैकल्पिक सात-स्पीड DCT (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) के साथ जोड़ा गया है. तीसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल यूनिट (116PS/250Nm) केवल छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है.
मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 एसयूवी
1. Hyundai Creta - 14,449 यूनिट्स
2. Tata Nexon - 14,423 यूनिट्स
3. Maruti Suzuki Brezza - 13,398 यूनिट्स
4. Tata Punch - 11,124 यूनिट्स
5. Hyundai Venue - 10,213 यूनिट्स
6. Maruti Suzuki Fronx - 9,863 यूनिट्स
7. Mahindra Scorpio - 9,318 यूनिट्स
8. Maruti Grand Vitara - 8,877 यूनिट्स
9. Kia Sonet - 8,251 यूनिट्स
10. Mahindra XUV700 - 5,245 यूनिट्स