BMW M340i Review: हाई स्पीड थ्रिल के साथ प्रैक्टिकल भी है लेकिन ट्रैफिक में सावधान रहें!
लक्ष्य राणा Mon, 29 Apr 2024-4:26 pm,
BMW M340i Review: बीएमडब्ल्यू एम340आई (BMW M340i) शानदार परफॉर्मेंस डिलीवर करती है. एक्सीलरेशन काफी अग्रेसिव है, जिस वजह से ट्रैफिक में आपको थोड़ा सावधान रहते हुए ड्राइव करने की जरूरत होगी. फिर, कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद आप इससे यूज्ड-टू हो जाएंगे. प्रैक्टिकैलिटी के मामले में लगभग रेगुलर 3 सीरीज जैसी ही है. 72.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आने वाली इस सेडान का मुकाबला ऑडी एस5 स्पोर्टबैक (75.80 लाख रुपये) और मर्सिडीज-बेंज एएमजी सी43 (98 लाख रुपये) से है.