NueGo Electric Bus Review - 300 KM Range देने वाली बस में सफर करना कितना आरमदायक और सुरक्षित?

Apr 25, 2023, 11:22 AM IST

देशभर में 8 रूट्स पर NueGo इलेक्ट्रिक बस चल रही है जिसका किराया 350 रुपये से लेकर 700 रुपये तक है। इलेक्ट्रिक बस है तो पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है और कंपनी के मुताबिक इस बस में सफर करना काफी किफायती साबित होता है। इतना ही नहीं बस के फीचर्स, सुरक्षा और आराम पर भी NueGo ने काफी ध्यान दिया है। इस वीडियो में हम आपके लिए इसी बस का विस्तृत रिव्यू करने जा रहे हैं, जो कि आपको इस इलेक्ट्रिक बस में सफर करने से पहले मददगार साबित होगा।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link