Maruti Suzuki Fronx Review । Punch, Nexon की छुट्टी?
Maruti Suzuki Fronx को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है. इसे दो इंजन ऑप्शन- 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेडेट पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल यूनिट के साथ लॉन्च किया जाना है. हमने इसका 1 लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन चलाया, जो 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है. ड्राइव करके कई मामलों में Maruti Fronx काफी बेहतर और रिफाइंड प्रोडक्ट नजर आई.
नोट- वीडियो में जहां 150rpm बोला गया है, वह असल में 1500rpm है.