Mercedes AMG EQS 53: 2.45 करोड़ की इलेक्ट्रिक कार, Range से Performance तक, जानें सब
आपने इलेक्ट्रिक हैचबैक देखी होगी, इलेक्ट्रिक सेडान और एसयूवी भी देख या चला ली होगी. लेकिन क्या आपने देखी है इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस कार. जी हां, ये है Mecedes AMG EQS 53. दरअसल, AMG सीरीज में मर्सिडीज अपनी पावरफुल कारों को बेचती है और यह पहली AMG जो Electric भी है. इसकी पावर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कार 0-100 की स्पीड सिर्फ 3.4 सेकेंड में पा लेती है. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली चीज है इसकी प्राइजिंग. ये कार करीब 2.45 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में आती है, जो ऑन रोड आपको लगभग 3 करोड़ रुपये की मिलेगी. तो हम लेने वाले हैं इस कार की टेस्ट ड्राइव और जानेंगे कि इतनी मोटी रकम चुकाने के बाद आखिर आपको मिलता है है.