Mercedes C Class: कम दाम में S Class वाले फीचर्स
मर्सिडीज एस क्लास को लग्जरी और कंफर्ट का दूसरा नाम माना जाता है. लेकिन वो गाड़ी आती 2 से 2.5 करोड़ रुपये में. अब हर किसी के लिए इतने पैसे अरेंज करना नामुमकिन जैसा है. इसलिए हम आज आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं, जो काफी हद तक S-Class जैसे फीचर्स के साथ आती है. ये है Mercedes की नई C-Class C200, जिसे Baby S-Class भी कहा जाता है. मर्सिडीज ने नई जनरेशन सी-क्लास को शानदार स्टाइल और डिजाइन दिया है जो एस-क्लास से इंस्पायर्ड है. यह भारतीय बाजार में 5th जेनरेशन सी-क्लास है. इस कार की शुरुआती कीमत 57 लाख रुपये रखी गई है.