MG Comet: भारत की सबसे किफायती Electric Car, देखें डिटेल्ड रिव्यू
Apr 27, 2023, 22:28 PM IST
MG Comet इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो गई है. इसकी कीमत 7.98 लाख रुपए से शुरू है. यह MG की ये सबसे सस्ती, छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है. यह 2 दरवाजों वाली 4 सीटर कार है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग को 15 मई से शुरू करने का ऐलान किया है. यह फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी. लेकिन क्या इस कार को मिल पाएगा ग्राहकों का प्यार, यह जानने के लिए हमें पहले इसके design और सारे फीचर्स को समझना होगा. देखें हमारा रिव्यू