Euniq 7: MG लाई पहली हाइड्रोजन कार, फुल चार्ज में 600km चलेगी
प्रीति पाल Fri, 13 Jan 2023-5:44 pm,
ऑटो एक्सपो 2023 में MG Motors ने अपनी हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली पहली कार Euniq 7 को शोकेस किया है. इंडियन मार्केट में हाइड्रोजन कार को इंट्रोड्यूस करने वाली अब एमजी तीसरी कंपनी बन गई है. इससे पहले Hyundai और Toyota भी अपनी हाईड्रोजन कार लॉन्च कर चुकी हैं. इस एमपीवी में कंपनी ने 3 हाईड्रोजन टैंक्स फिट किए हैं. इन टैंक्स की क्षमता 6.4 किलो है. इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी है. इस कार का टैंक फुल होने पर ये 600 किमी. तक चल सकती है. वहीं इसके टैंक को रिफिल करने में सिर्फ 3 से 5 मिनट का समय लगता है.