Euniq 7: MG लाई पहली हाइड्रोजन कार, फुल चार्ज में 600km चलेगी

प्रीति पाल Jan 13, 2023, 17:44 PM IST

ऑटो एक्सपो 2023 में MG Motors ने अपनी हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली पहली कार Euniq 7 को शोकेस किया है. इंडियन मार्केट में हाइड्रोजन कार को इंट्रोड्यूस करने वाली अब एमजी तीसरी कंपनी बन गई है. इससे पहले Hyundai और Toyota भी अपनी हाईड्रोजन कार लॉन्च कर चुकी हैं. इस एमपीवी में कंपनी ने 3 हाईड्रोजन टैंक्स फिट किए हैं. इन टैंक्स की क्षमता 6.4 किलो है. इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी है. इस कार का टैंक फुल होने पर ये 600 किमी. तक चल सकती है. वहीं इसके टैंक को रिफिल करने में सिर्फ 3 से 5 मिनट का समय लगता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link