देखें, Mercedes-AMG की सबसे पावरफुल कार GT 63 S E Performance का Walkaround
Mercedes-AMG सीरीज की सबसे पावरफुल कार GT 63 S E Performance भारत में आ गई है. यह एक प्लग-इन हाइब्रिड हाइपरकार है जिसमें एफ1-प्रेरित पावरट्रेन है. यह कार 0 से 100kmph की स्पीड सिर्फ 2.9 सेकेंड्स में पा लेती है और इसकी टॉप स्पीड 300kmph से ज्यादा की है. इसमें 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक भी है. आइए जानते हैं इस कार की पूरी डिटेल इस वीडियो में.