Lamborghini Huracan Spyder: बॉलीवुड अभिनेत्री "गायत्री जोशी" और उनके अरबपति पति विकास ओबेरॉय का इटली के सार्डिनिया में एक्सीटेंड हुआ है. वह अपनी लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पाइडर सुपरकार (Lamborghini Huracan Spyder) से सफर कर रहे थे. लेकिन, पीछे से एक फेरारी पोर्टोफिनो कंवर्टेबल आई और इनकी कार से टकरा गई. इसके बाद इनकी कार ट्रक से टकराई. इस हादसे का वीडियो इंटरनेट पर वायरस हो रहा है. हादसे में गायत्री जोशी और विकास ओबेरॉय को मामूली चोटें आईं लेकिन फेरारी में सफर कर रहे जोड़े की मौत हो गई. हादसे का वीडियो नीचे दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पाइडर के बारे में


फिलहाल, आपको Lamborghini Huracan Spyder के बारे में बताते हैं. नई दिल्ली में लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पाइडर की कीमत 4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 5204 सीसी का V10 40 वॉल्व पेट्रोल इंजन है, जो 7-स्पीड लेम्बोर्गिनी डोपिया फ़्रीज़ियोन (एलडीएफ) डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से जुड़ा है. यह सेटअप 8000rpm पर 630.3bhp और 6500rpm पर 600Nm आउटपुट देता है.  



लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पाइडर की टॉप स्पीड


इसकी टॉप स्पीड 325 km/h है और यह 0 से 100kmph की स्पीड केवल 3.1 सेकंड में हासिल कर सकती है. इसके आगे  20 इंच के और रियर में 19 इंच के व्हील हैं. इसकी लंबाई- 4,520mm, चौड़ाई (बिना मिरर्स के)- 1,933mm, चौड़ाई (मिरर्स के साथ)- 2,236mm और ऊंचाई- 1,180mm है. इसका व्हीलबेस- 2,620mm है. 


लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पाइडर के फीचर्स


इस 2-सीटर सुपरकार के लिए मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स- फ्रंट और रियर और पावर विंडो जैसे फीचर्स तो बेसिक हैं, इन सभी के साथ इसमें और भी बहुत से फीचर्स हैं.